Friday, 4 July 2008

४ जुलाई: अमेरिकी स्वंत्रता दिवस



हरेक देश की अपनी रीतियाँ और अपने रिवाज़ होते हैं वो अपने तरीके से महत्वपूर्ण त्योहारों को मनाते हैं अपनी संस्कृति के अनुसार उन्हें सहेजते हैं और गौरवान्वित होते हैं

अमेरिका में स्वंत्रता दिवस के मौके पर आतिशबाजी होती है लोग पार्कों में, समुद्र किनारे और खुली जगहों पर जमा होते हैं, एक दूसरे को Happy 4th कहते हैं और अपने अपने तरीके से उत्साह मनाते हैं चूंकि हम समुद्र किनारे वाली जगह पर रहते हैं, हमने भी एक निकटस्थ आतिशबाजी वाली जगह पर जाने का निश्चय किया.जगह थी " Marina Del Rey" स्थित Chase पार्क हम जाते जाते ट्रैफिक पुलिस के द्बारा रोक लिए गए हमें कहा गया की आगे काफ़ी भीड़ है अतः हमारा आगे जाना सम्भव नहीं हो सकेगा इसलिए जो जहाँ थे वहीँ सड़क के किनारे गाड़ी लगा कर खड़े हो गए और रात के नौ बजते बजते आसमान में होने वाली अभूतपूर्व आतिशबाजी का आनंद लेने लगे हमने भी कई तस्वीरें उतारी और वीडियो भी बनाये सारे फोटो एल्बम लिंक पर यह उपलब्ध हो सकेगा तत्काल ये ट्रैफिक जाम की तस्वीर ही देख लें :

No comments: