Wednesday, 7 November 2007

दीपावली की छुट्टियां

इस साल भी दीपावली आ ही गयी....
पर्व त्योहारों का मज़ा जैसा बचपन में हुआ करता था अब वैसा नहीं रहा। इसलिए हालांकि मनोरंजन के उपस्करों में इजाफा हुआ है, परन्तु आनंद के अवसर न्यून हो गए से लगते हैं।
फिर भी ...शुभ दीपावली।
आप कहें बचपन और अब में क्या अंतर जान पड़ता है?

Tuesday, 23 October 2007

प्रथम पृष्ठ

मेरे ब्लोग के प्रथम पृष्ठ पर आपका स्वागत है.